प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सच्ची सेवा वह होती है, जो बिना किसी स्वार्थ के की जाए और जब सेवा किसी जरूरतमंद क्षण में की जाए, तो वह संजीवनी बन जाती है। Yamunanagar News
इसी सोच को आत्मसात करते हुए पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट, यमुनानगर द्वारा CET परीक्षा के दिन बुढ़िया चौक, जगाधरी स्थित परीक्षा केंद्र पर निःशुल्क लंगर सेवा का आयोजन किया गया।
जहाँ एक ओर हज़ारों युवा छात्र अपने भविष्य की दिशा तय करने निकले, वहीं दूसरी ओर हमारी संस्था ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अभ्यर्थी या उनके साथ आए माता-पिता, परिजन भूखे पेट, बिना जल के, या असहजता में ना रहें।
सेवा के इस महायज्ञ में भोजन ही नहीं, स्नेह और सम्मान का प्रसाद भी वितरित किया गया।
हर थाली में भोजन के साथ-साथ हौसला, शुभकामनाएं और अपनापन परोसा गया।
संस्था के फाउंडर असलम अंसारी ने कहा कि हम परीक्षा देने आए छात्रों को केवल भोजन नहीं, बल्कि अपनेपन की अनुभूति देने आए हैं।
कई परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की आँखों में संतोष, चेहरे पर मुस्कान और मन में आभार देखकर यह स्पष्ट हो गया कि यह छोटा सा प्रयास, एक बड़ी भावनात्मक आवश्यकता को पूरा कर गया।
इस लंगर सेवा में विशेष ध्यान दिया गया कि भोजन स्वच्छ, पौष्टिक और समय पर मिले, और हर आने-जाने वाले के लिए सम्मान और मुस्कान साथ रहे।
इसके साथ ही संस्था द्वारा पर्यावरण, नशा मुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। युवा स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायक स्लोगन और जन-जागरूकता पोस्टर के माध्यम से सकारात्मक संदेश भी फैलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यासीन खान, हर्फ खान, सरदार कर्म सिंह, मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद असजद, अर्श मिर्जा, किरणपाल, शौकत अली, अकबर अली, समीर खान, अरमान, चांद, सावेज, अहद, अर्शदीप सिंह, अनमोल दीप सिंह आदि का सहयोग रहा। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की पांच नाकामी पड़ी टीम इंडिया को भारी, इंग्लैंड में बड़ा नुकसान