पशु पालन विभाग ने गौशाला में लगाया पशु भलाई कैंप
फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Ferozepur News: गौ सेवा आयोग पंजाब के निर्देशानुसार डॉ. हिमांशु सियाल, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन के नेतृत्व में डॉ. गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक द्वारा संत बाबा करनैल सिंह गौशाला, कोटला में पशु भलाई कैंप आयोजित किया गया। कैंप के दौरान विभाग की ओर से 25 हजार रुपये की दवाइयां गौशाला को उपलब्ध करवाई गईं। गौशाला में मौजूद लगभग 700 पशुओं को पेट के कीड़ों की मुफ्त दवा दी गई। डॉ. हिमांशु सियाल ने बताया कि जिले में इस तरह के कुल चार पशु भलाई कैंप लगाए जाएंगे। Firozpur News
प्रत्येक गौशाला को 25 हजार रुपये की मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी। इस श्रृंखला का पहला कैंप कोटला गौशाला में लगाया गया है। डॉ. गुरविंदर सिंह ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुंहखुर और गलघोटू रोगों के टीकाकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौशाला में मौजूद सेवादारों और पशुपालकों को अनिवार्य टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। डॉ. अर्शप्रीत कौर ने पशुपालकों को गायों को मल-रहित करने संबंधी जानकारी दी। वहीं डॉ. आकाशप्रीत सिंह ने पशुओं की सेहत के लिए खनिज चूर्ण की महत्ता समझाई। कैंप में पशु पालन विभाग की ओर से गुरविंदर सिंह (वी.आई.), हरप्रीत सिंह और जंगजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा में उठाया सफाई कर्मचारियों का मुद्दा















