Indian Railways Free WiFi India: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देश के 6,115 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए निःशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है। यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर और गांव के बीच डिजिटल अंतर को समाप्त करना है। Indian Railway News
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित उत्तर देते हुए बताया कि लगभग सभी स्टेशनों पर दूरसंचार कंपनियों द्वारा 4जी और 5जी नेटवर्क की सुविधा मौजूद है, जिसका उपयोग यात्री निर्बाध डेटा कनेक्टिविटी के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए 6,115 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की व्यवस्था की गई है।
यात्री इस सुविधा के माध्यम से एचडी वीडियो देख सकते हैं, मनोरंजन सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन कार्यालय कार्य भी निःशुल्क कर सकते हैं। वाई-फाई का लाभ उठाने के लिए स्मार्टफोन का वाई-फाई मोड चालू कर ‘रेलवायर’ नेटवर्क से जुड़ना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर एसएमएस ओटीपी से सत्यापन करने पर डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगी।
यह सुविधा नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों के साथ-साथ सूरत, वडोदरा, राजकोट, मेरठ, भोपाल, रोहतक और कटक सहित कई टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टेशनों पर भी उपलब्ध है।
इस परियोजना का संचालन रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल अपने ‘रेलवायर’ ब्रांड के माध्यम से करता है। पहले इसके विस्तार के लिए गूगल और टाटा ट्रस्ट्स के साथ साझेदारी की गई थी, लेकिन अब इसका संपूर्ण प्रबंधन और संचालन रेलटेल स्वयं कर रहा है। Indian Railway News
Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में इस दिन आएगी बारिश, मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट