Ganga river flood warning: वाराणसी। उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी वर्षा का प्रभाव अब गंगा के मैदानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। पावन नगरी काशी में गंगा नदी उफान पर है, जिसके कारण वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाटों में पानी भर गया है। कई घाट पूर्णतः जलमग्न हो चुके हैं और घाटों के समीप बने प्राचीन मंदिरों में भी गंगा का जल प्रवेश कर गया है। विशेष रूप से अस्सी घाट, जो सदैव पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है, पूरी तरह से डूब चुका है। यहां प्रतिदिन आयोजित होने वाला ‘सुबहे बनारस’ का सांस्कृतिक मंचन भी अब गंगा की लहरों में विलीन हो चुका है। Varanasi News
स्थानीय प्रशासन ने गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घाटों पर लगातार सावधानी संबंधी घोषणाएं (मुनादी) की जा रही हैं और सभी प्रकार की नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। गंगा का जलस्तर वर्तमान में 68.94 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि चेतावनी का स्तर 70.262 मीटर है। यदि वृद्धि की यही गति (प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर) बनी रही, तो आगामी दिनों में निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
लोग घाटों तक नहीं आ रहे, दूर से देखकर ही लौट रहे | Varanasi News
Varanasi Ganga water level: स्थानीय निवासी राकेश पांडेय ने बताया कि “गंगा का पानी स्थिर जरूर है, लेकिन यह कह पाना कठिन है कि आगे इसका स्तर घटेगा या और बढ़ेगा। पर्यटन पर भी इसका असर पड़ा है- लोग घाटों तक नहीं आ रहे, बस दूर से ही दर्शन करके लौट रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां प्रति दिन छह बार गंगा आरती होती थी, अब यह घटकर एक या दो बार ही हो रही है। ग्वालियर से आई पर्यटक शिवानी तोमर ने कहा, “हम काशी दर्शन के लिए आए थे, लेकिन घाटों पर पानी का वेग बहुत तेज है। प्रशासन ने हमें पास न जाने की सलाह दी है, जिससे निराशा हुई।”
स्थानीय नागरिक हरिशंकर दुबे ने जानकारी दी कि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से स्पष्ट सीमा रेखा तय की है, जिसे पार न करने की हिदायत दी गई है। साथ ही स्थल पर पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। विकास सिंह तोमर, जो ग्वालियर से आए हैं, ने कहा, “घाटों की स्थिति ऐसी है कि कई जगहों पर अब कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता। नौका संचालन भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है। हम नहीं जानते थे कि यहां इस प्रकार की स्थिति होगी।” Varanasi News
IMD Heavy Rainfall Alert: तमिलनाडु में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!