गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक, ओवरऑल फर्स्ट रनर-अप बना यूपी
नोएडा/रायपुर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Raipur News: ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन नेशनल कराटे चैंपियनशिप- 2025 का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन द्वारा रायपुर में 16 से 21 अगस्त तक किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों से चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश की टीम, विशेषकर गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया और ओवरऑल फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। Noida News
उत्तर प्रदेश को 22 पदक, गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
गौतम बुद्ध नगर के कराटे कोच शिवालक राज,ओमकार चौधरी और दिलीप कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने आयु और वजन वर्ग के अनुसार प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया और गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित कुल 22 पदक यूपी की झोली में डाले।
पदक विजेताओं की सूची,ये खिलाड़ी बने गोल्ड मेडलिस्ट्स | Noida News
1.- लवली (15 वर्ष, 60 किग्रा)
2.- मौसमी (18+, -55 किग्रा)
3.- रियान मितरा (12 वर्ष, +54 किग्रा)
4.- आयुष भाटी (12 वर्ष, +57 किग्रा)
5.- विशेष नागर (15 वर्ष, +70 किग्रा)
6.- सर्वेश कुमार (18 वर्ष, -63 किग्रा)
7.- तानिश (18 वर्ष, +84 किग्रा)
8.- गौतम कुमार (18 वर्ष, -70 किग्रा)
9.- निखिल (18 वर्ष, +84 किग्रा)
ये खिलाड़ी सिल्वर मेडलिस्ट्स
1. अक्षिति (अंडर-8, -24 किग्रा)
2. अनु ठाकुर (टीम कुमिते, 18+)
3. पायल (18+, -55 किग्रा)
4. पूजा (टीम कुमिते, 18+)
5. वंश नागर (9 वर्ष, -50 किग्रा)
6. संदीप कुमार (18 वर्ष, -60 किग्रा)
इन खिलाड़ियों बने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट्स | Noida News
1.- अक्षिति (काता)
2.- पावनी बेलानी (अंडर-11, -35 किग्रा)
3.- वैष्णवी सिंह (11 वर्ष, +55 किग्रा)
4.- खुशी (18+, -55 किग्रा)
5.- चेतन्य पाल (टीम कुमिते, 18+)
6-. सुमित चौरसिया (18 वर्ष, -63 किग्रा)
7.- सोनू कुमार (18 वर्ष, -63 किग्रा)
8.- यूपी टीम को ब्रॉन्ज मेडल (टीम कुमिते)
कोच और महासचिव ने दी शुभकामनाएं
ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के महासचिव रजनीश कुमार ने उत्तर प्रदेश और विशेष रूप से गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच शिवालक राज ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की और प्रतिस्पर्धा के दौरान अनुशासन व समर्पण का उत्कृष्ट परिचय दिया।
यह भी पढ़ें:– Toll Plaza News: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से भी लिया जाएगा शुल्क! जानें सरकार ने क्या कहा…