जीडीए वीसी ने जनसुनवाई के दौरान आई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गांव मटियाला में कराया ध्वस्तीकरण
- क्लोनाजरों, बिल्डरों को जीडीए वीसी की चेतावनी, अवैध निर्माण न करें, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी | Ghaziabad News
 
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स ने जनसुनवाई के दौरान आई शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रवर्तन जोन-3 की टीम के जरिए ग्राम-मटियाला में अवैध कॉलोनी में बनाए जा रहे ,कच्चे रास्ते को पूर्ण रूप से ध्वस्त कराया। और सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य न कराया जाये। और जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सुपरवाईजर स्टाफ भी यह सुनिश्चित कर लें कि अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखे। और अवैध निर्माण शुरू न होने दें। Ghaziabad News
क्लोनाजरों, बिल्डरों को जीडीए वीसी ने चेतावनी दते हुए कहा कि अवैध निर्माण न करें, अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ दिया जायेगा।आम जनमानस से अपील है कि अवैध काटी जा रही कालोनियों और बिल्डिंगों में हो रहे निर्माण में मकान ,सम्पत्ति न खरीदे। खरीदने से पहले उस संपत्ति की प्राधिकरण से जांच करा ले की उसका नक्शा पास है या नहीं। वीसी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Earthquake: इस देश में बुधवार को फिर आया भूकंप, पहले भी मचा चुका है भारी तबाही, इससे बचने के लिए उठाएं ये कदम















