
Haryana Flood News: भट्टू कलां (फतेहाबाद) विनोद शर्मा। गांव शाहपुरिया रोड, जांडवाला के पास घग्गर ड्रेन (सेमनाला) देर रात टूट गया, जिससे लगभग 35 से 40 फुट की दरार बन गई। पानी का तेज बहाव गांव की ओर बढ़ रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और तुरंत बांध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। सेवादारों ने मिट्टी के गट्ठे भरकर, मानव श्रृंखला बनाकर और लकड़ी की जालियों का सहारा लेकर कटाव को रोकने का कार्य शुरू किया। ब्लॉक के जिम्मवारों ने बताया कि जैसे ही कटाव की सूचना मिली, पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के फतेहाबाद, बिगड़, कुकड़ावाली, भट्टू कला सहित अन्य ब्लॉकों के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ मिलकर ड्रेन में हुए कटाव को बंद करने का कार्य शुरू किया। सेवादारों ने अनुशासन और पूरे जज्बे के साथ मिलकर कटाव को भर दिया। डेरा सच्चा सौदा की ओर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को पहले से ही आपदा प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। सेवादार जानते हैं कि पानी में उतरकर लोगों को कैसे सुरक्षित बाहर लाना है, चलते पानी में बांध कैसे बांधना है और आपदा की स्थिति में किस प्रकार मिलजुलकर कार्य करना है। यही कारण है कि आज भी सेवादार पूरी तरह से प्रशिक्षित होकर समय पर पहुंचे और बड़ी आपदा को टाल दिया।
सेवादारों ने दिखाया समर्पण, गांववासियों ने की प्रशंसा | Haryana Flood News
घटना की जानकारी मिलते ही सेवादारों ने बिना देरी किए पूरी टीम के साथ राहत कार्य में जुट गए। स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्होंने टूटी नहर को बंद करने का काम लगभग पूरा कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते सेवादार मौके पर नहीं पहुंचते तो यह पानी गांव में घुसकर भारी नुकसान कर सकता था।
पूज्य गुरु जी के आह्वान पर किया गया सेवा कार्य
सेवादारों ने बताया कि यह सेवा कार्य पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन और मानवता भलाई के आह्वान पर किया गया है। उनके द्वारा समय-समय पर प्रेरित किया जाता है कि जब भी देश, समाज या प्रकृति संकट में हो, तो साध-संगत बढ़-चढ़कर मदद करे।
प्रशासन और ग्रामीण बोले- सलाम ऐसे सेवाभाव को
सेवा कार्य की प्रशंसा न केवल गांववासियों ने, बल्कि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खुले दिल से की। उन्होंने कहा कि सेवादारों की तत्परता और निस्वार्थ सेवा ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है। गांव की सुरक्षा और जनजीवन की रक्षा के लिए यह कार्य मिसाल बन गया है।