Ghaggar river water level 2025: गुल्लाचिक्का, खनौरी-चांदपुर हैड पर पानी की बढ़ोतरी, जानें ओटू हैड का भी हाल

Hanumangarh News
Ghaggar river water level 2025: गुल्लाचिक्का, खनौरी-चांदपुर हैड पर पानी की बढ़ोतरी, जानें ओटू हैड का भी हाल

ओटू हैड पर एक ही दिन में कम हुआ पांच हजार क्यूसेक से अधिक पानी

Ghaggar river water level 2025: हनुमानगढ़। घग्घर नदी पर बने गुल्लाचिक्का, खनौरी व चांदपुर हैड पर प्रवाहित हो रहे पानी की मात्रा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नदी का जलस्तर सामान्य से काफी अधिक होने के कारण हालात बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। राहत की बात यह है कि नाली बेड में पिछले कुछ दिनों से पानी की मात्रा स्थिर है और नाली बेड की क्षमता के अनुसार उसमें 5000 क्यूसेक पानी ही चलाया जा रहा है। इसके अलावा ओटू हैड से भी घग्घर साइफन की तरफ छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में लगातार कमी हो रही है। Hanumangarh News

सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार गुल्लाचिक्का हैड में 43872 क्यूसेक, खनौरी हैड में 10700 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 12500 क्यूसेक, ओटू हैड में 17500 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 16930 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 11880 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 6200 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1200 क्यूसेक, आरडी 158 जीडीसी में 6150 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था।

जिला प्रशासन ने पूरी तरह चौकसी बरतनी शुरू कर दी

इससे पहले रविवार शाम को गुल्लाचिक्का हैड में 42046 क्यूसेक, खनौरी हैड में 9425 क्यूसेक, चांदपुर हैड में 10500 क्यूसेक, ओटू हैड में 22000 क्यूसेक, घग्घर साइफन में 16930 क्यूसेक, नाली, बैड में 5000 क्यूसेक, आरडी 42 जीडीसी में 11880 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी में 5500 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1200 क्यूसेक, आरडी 158 जीडीसी में 5450 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। यानि गुल्लाचिका में करीब 1500, खनौरी में 1000 व चांदपुर में 2500 क्यूसेक पानी बढ़ा है।

जबकि ओटू हैड से प्रवाहित किए जाने वाला पानी करीब पांच हजार क्यूसेक कम हुआ है जो राहत भरी खबर है। घग्घर में लगातार बढ़ रही पानी की मात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। पानी की बढ़ती संभावना को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। Hanumangarh News