कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: राष्ट्रीय समाचार-पत्र दैनिक सच कहूँ की शीतकालीन लक्की ड्रा योजना के विजेता पाठकों को उनके उपहार भेंट किये गए। इस दौरान पाठकों ने उपहार पाकर खुशी का इजहार करते हुए सच कहूँ का आभार व्यक्त किया। Kairana News
विगत दिनों एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र बरनावा में राष्ट्रीय समाचार-पत्र दैनिक सच कहूँ की शीतकालीन योजना (अक्टूबर-2024 से जून-2025) का लक्की ड्रा निकाला गया था, जिसमें सच कहूँ के सुधि पाठक, संवाददाता, एजेंसी धारक, प्रबंध तंत्र के पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे थे। गुरुवार को कैराना क्षेत्र में विजेता पाठकों को उनके उपहार वितरित किये गए। Kairana News
उपहार पाकर विजेता पाठक गदगद नजर आए। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए सच कहूँ संस्थान एवं प्रबंध तंत्र का आभार व्यक्त किया। उपहार प्राप्त करने वालों में सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा के प्रबंधक सुखपाल चौहान व प्रधानाचार्य निखिल कुमार तथा गांव कण्डेला निवासी शिवकुमार इन्सां व सच कहूँ सेवादार सुनील इन्सां के नाम शामिल है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जींद के नरवाना में स्वछता अभियान फेल, नरवाना में जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर