वाशिंगटन। अमेरिका में गर्भपात के लिए संवैधानिक सुरक्षा को खत्म करने को विश्व नेताओं और स्वास्थ्य संगठनों ने ‘पिछड़ा कदम’ करार दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो और ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऐतिहासिक रो बनाम वेड फैसले को उलटने की निंदा की है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है।

सुश्री अर्डर्न ने कहा,“एक महिला के अपने शरीर पर निर्णय लेने के मौलिक अधिकार को हटाना अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाला है। यहां न्यूजीलैंड में हमने हाल ही में गर्भपात को गैर-अपराधी बनाने और इसे आपराधिक मुद्दे के बजाय स्वास्थ्य के रूप में मानने के लिए कानून बनाया है।”
समाचार पत्र द गार्डियन ने जॉनसन के हवाले से बताया कि अदालत का फैसला पीछे की ओर एक बड़ा कदम है और सैंकड़ों की संख्या में लोग निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लंदन और एडिनबर्ग की सड़कों पर उतर आए हैं।
फैसले से चिंतित और निराश : डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम
ट्रूडो ने कहा,“कोई भी सरकार, राजनेता और व्यक्ति किसी भी महिला को नहीं बता सकता है कि वह अपने शरीर के साथ क्या कर सकती है। मैं कनाडा में महिलाओं को बताना चाहूंगा की हम हमेशा आपके चुनने के अधिकार के साथ खड़े हैं।” विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने ट्वीट में कहा कि वह फैसले से चिंतित और निराश है और यह महिलाओं के अधिकारों और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को कम कर देगा। पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा,“मैं देशभर के उन लोगों के लिए काफी दुःखी हूं जिन्होंने अपने शरीर को लेकर लिए जाने वाले सूचित निर्णय के अधिकार को खो दिया।”
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ऐतिहासिक रो बनाम वेड के फैसले को उलट कर लगभग 50 पूर्व निर्णयों को उलट दिया था। अमेरिका की शीर्ष अदालत ने 1973 में रो बनाम वेड मामले में अपना फैसला दिया था कि गर्भ का क्या करना है, ये फैसला महिला का होना चाहिए। इस एक फैसले के बाद ही अमरीका में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का अधिकार मिल गया था। लेकिन अब इतने सालों बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने उसी फैसले को पलट दिया है जिसकी वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी माहौल काफी गर्म हाे गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















