Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों की एमसीएक्स पर कमजोर शुरुआत

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों की एमसीएक्स पर कमजोर शुरुआत

MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर के मज़बूत होने और वैश्विक सर्राफा दरों में नरमी के बीच शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के दाम कमजोर स्तर पर खुले। शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में हल्की गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोने का फरवरी वायदा अनुबंध पिछले बंद भाव 1,21,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 0.29% गिरकर 1,21,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी का वायदा अनुबंध 1,48,840 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले स्तर से 0.47% गिरकर 1,48,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा। Gold Price Today

सुबह तक सोना गिरावट के साथ 1,21,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी समय चांदी का भाव गिरावट के साथ 1,48,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। वैश्विक स्तर पर फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण डॉलर इंडेक्स ऊँचे स्तर पर बना हुआ है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाज़ार में दबाव देखने को मिला, हालांकि कीमती धातुओं में इस महीने अब तक लगभग 4% की मजबूती बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की हाजिर कीमत 0.5% टूटकर 4,004 रुपये प्रति औंस पर आ गई। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा दिसंबर डिलीवरी पर 4,016.70 रुपये प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। डॉलर इंडेक्स पिछले तीन महीनों के उच्चतम स्तर के करीब रहने से अन्य मुद्राओं में व्यापार करने वालों के लिए सोने की खरीद महंगी हो गई है। Gold-Silver Price Today

लगातार दूसरे सप्ताह सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने बताया कि लगातार दूसरे सप्ताह सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा है। फेड की भविष्य की नीतियों को लेकर अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते में प्रगति की धीमी रफ्तार भी बाज़ार की दिशा को प्रभावित कर रही है। बावजूद इसके, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी से सोने की कीमतों में महीनेभर की मजबूती कायम है। Gold Price Today

बीते दिनों फेडरल रिज़र्व ने इस वर्ष दूसरी बार 25 आधार अंकों की दर कटौती की, लेकिन अगले महीने होने वाली बैठक में दरों में कमी की संभावना कमजोर पड़ी है। फेडवॉच टूल के अनुसार, दिसंबर में दर कटौती की संभावना एक सप्ताह पहले जहां 91% थी, वहीं अब घटकर करीब 75% रह गई है।

इसके बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि चीन के साथ टैरिफ में राहत और अन्य व्यापारिक मसलों पर सकारात्मक सहमति बनी है, जिससे बाज़ार में हल्की स्थिरता आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरुवार को बढ़कर 1,040.35 टन हो गई, जबकि बुधवार को यह 1,036.05 टन थी। विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, तीसरी तिमाही में केंद्रीय बैंकों ने 220 टन सोने की खरीद की, जिसमें कज़ाकिस्तान ने सबसे अधिक योगदान दिया। Gold Price Today