जीत का पूज्य गुरु जी को दिया श्रेय
संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा/सुरेन्द्र सामरिया)। Sangaria News: जम्मू-कश्मीर रोल बॉल संघ द्वारा आयोजित 17वीं जूनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप-2025 में राजस्थान रोल बॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 4-0 से पराजित कर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 29 दिसम्बर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक जम्मू में आयोजित हुई थी। इस ऐतिहासिक जीत में बीएन स्पोर्ट्स एकेडमी, संगरिया के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। पुरुष वर्ग में जश्न सिंगला इन्सां तथा महिला वर्ग में हेमंत कोकिला ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ी बीएन स्पोर्ट्स एकेडमी के नियमित प्रशिक्षणार्थी हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान टीम पिछले पांच वर्षां से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतती आ रही है। इस निरंतर सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, उनके अभिभावकों के सहयोग, विद्यालय प्रबंधन तथा समर्पित प्रशिक्षकों को जाता है। खिलाड़ी नियमित रूप से बीएन स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रशिक्षक देव मोदी एवं साहिल खन्ना ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की अनुशासनबद्ध दिनचर्या, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ी जश्न सिंगला इन्सां के संगरिया आगमन पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं में सफलता की कामना की। जश्न सिंगला इन्सां ने इस कामयाबी का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि हेमंत कोकिला का चयन गत वर्ष इंडिया कैंप के लिए भी हो चुका है, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है। इस अवसर पर एकेडमी सचिव संदीप गोदारा, प्रधानाचार्य महावीर गोस्वामी, ब्लॉक संगरिया के सच्चे नम्र सेवादार कृष्ण सोनी इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के सेवादार लालचंद इन्सां, जश्न के दादा पवन सिंगला, दादी कमलेश इन्सां, पिता अमित सिंगला एवं पार्षद नत्थू सिंह गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– Tamil Nadu: चेन्नई में डेरा अनुयायियों ने सेवा कार्यों के साथ मनाया शाह सतनाम जी महाराज का ‘अवतार माह’















