PM Kisan Yojana: खुशखबरी! किसानों का हुआ इंतज़ार खत्म, आज इनके अकाउंट में आएंगे 2,000 रुपये

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: खुशखबरी! किसानों का हुआ इंतज़ार खत्म, आज इनके अकाउंट में आएंगे 2,000 रुपये

PM Kisan Yojana 21st installment: आज देशभर के किसानों के लिए खुशी का दिन होने वाला है। पिछले तीन महीने से इंतज़ार कर रहे किसानों के अकाउंट में आज पैसे आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, यानी 19 नवंबर, 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली, यानी 21वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक इवेंट से यह किस्त डिजिटली जारी करेंगे। इस बार सरकार देशभर के 9 करोड़ एलिजिबल किसानों के अकाउंट में करीब ₹18,000 करोड़ ट्रांसफर करेगी।

आपको बता दें कि यह स्कीम केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू की है। एलिजिबल किसान इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। इस स्कीम में एनरोल किसानों को साल में तीन बार उनके अकाउंट में ₹2,000 मिलते हैं। इस स्कीम की 21वीं किस्त आज जारी होने वाली है, जिससे योग्य किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज कोयंबटूर से देश के किसानों को तोहफा देंगे। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त पहले ही मिल चुकी है। PM किसान 21वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई थी। इस स्कीम के तहत, हर योग्य किसान को सालाना ₹6,000 की मदद मिलती है। यह रकम सीधे बैंक अकाउंट में ₹2,000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। इस स्कीम का फायदा 18 साल से ज़्यादा उम्र के छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है। इस स्कीम का फायदा पाने के लिए किसान के पास ज़मीन का मालिकाना हक होना चाहिए।

बेनिफिशियरी लिस्ट चेक

जो किसान अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं या यह देखना चाहते हैं कि वे बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल हैं या नहीं, वे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, ऑफिशियल PM किसान पोर्टल पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस सेक्शन में मौजूद ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ लिंक को चुनें।
  • राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव जैसी ज़रूरी जानकारी डालें।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करें, जिसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।