भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर
India-Myanmar Border: नई दिल्ली। भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल जिले में भारत-म्यांमार अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया है। यह जानकारी सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की। सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 मई 2025 को असम राइफल्स की एक टुकड़ी ने स्पीयर कॉर्प्स के अंतर्गत न्यू समतल गांव के पास एक सुनियोजित अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें संदिग्ध उग्रवादियों की गतिविधियों की पुष्टि हुई थी। India News
अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसके प्रत्युत्तर में सैनिकों ने संयमित और नियंत्रित रूप से जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए तथा बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब मणिपुर में अशांति का वातावरण बना हुआ है। इसके अलावा यह कार्रवाई पूर्वी सीमा पर सुरक्षा को लेकर सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसके पश्चात भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अब ‘मुक्त आवाजाही व्यवस्था’ भी समाप्त | India News
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 में भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने हेतु 1,610 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने और सीमावर्ती सड़कों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी थी। यह कदम म्यांमार से हो रही अवैध घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने अब भारत-म्यांमार सीमा पर ‘मुक्त आवाजाही व्यवस्था’ (Free Movement Regime) को भी समाप्त कर दिया है। सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने लगभग 31,000 करोड़ रुपये की लागत से इस क्षेत्र में बाड़ लगाने और अवसंरचना विकास को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
PMEGP Scheme:पीएमईजीपी से बदली एक किसान की किस्मत, पनीर, दही से शुरू हुआ कारोबार अब बना ब्रांड