UP Railway News: यूपी के कई जिलों के लिए खुशी की खबर, 620 करोड़ रुपये की लागत से यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन

UP Railway News
UP Railway News: यूपी के कई जिलों के लिए खुशी की खबर, 620 करोड़ रुपये की लागत से यहां बिछेगी नई रेलवे लाइन

UP Railway News:  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए खुशी की खबर सामने आई हैं जहां रेल बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेल परियोजना की मंजूरी दे दी हैं यह रेल लाइन खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती से होकर गुजरेगी। इसके लिए काम भी शुरू किया गया हैं बता दे कि इस रेल लाइन की लंबाई 240 किलोमीटर होगी इस परियोजना को पुरा होने के बाद वहां के नागरिकों को आवागमन करने में आसानी होगी।

बहराइच में राजपत्र भी जारी | UP Railway News

रेलवे बोर्ड ने खलीलाबाद से बहराइच तक बनने वाली रेलवे लाइन की मंजूरी दे दी हैं। इसके साथ ही वहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं और साथ में रेलवे बोर्ड ने इस परियोजना के लिए राजपत्र भी जारी कर दिया हैं इससे यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस काम को तेजी से आगे बढाया जाएगा।

बिछेगी 240 किलोमीटर रेल पटरी | UP Railway News

बता दे कि इस परियोजना के तहत बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों में करीब 240 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे स्थानीय लोगो को बेहतर परिवार सुविधा मिलेगी इसके साथ ही इन जिलों के व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं बता दे कि इस परियोजना के माध्यम से कई इलाकों को पहली बार रेलवे लाइन से जोड़ा जा सकता हैं।

बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने का किया गया निर्णय

बता दे कि इस परियोजना के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाने का निर्णय लिया गया हैं इस रेलवे लाइन के साथ साथ बोर्ड ने कई स्थानों पर स्टेशनों के निर्माण की भी योजना बनाई हैं यह बदलाव जिलों के विकाश में महत्वपूर्ण साबित हो होगा। बता दे कि इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 40 फीट जमीन चाहिए, वहीं स्टेशनों के लिए 100 मीटर जमीन की आवश्यकता होगी।

परियोजना के कारण किसानों को भूमि अधिग्रहण की चिंता

खलीलाबाद से बहराइच तक बिछने वाली रेल लाइन के कारण किसानों को भी अधिग्रहण की चिंता सताने लगी हैं उनकी चिंता का कारण यह हैं कि फसल की कटाई से पहले उनकी जमीन अधिग्रहि न कर ली जाए। किसानो दवारा रेलवे प्रशासन से मांग की जा रही हैं कि किसानों के हितों का भी ध्यान रखा जाए।

परियोजना के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट | UP Railway News

बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर के 80 किलोमीटर रेलवे निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 620 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया हैं इससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि यह परियोजना तेजी से शुुरु कर दी जाएगी।

निम्न स्थानों पर होगा स्टेशनों का निर्माण

इस परियोजना के तहत बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदातागंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी, खेसरहा, मेहदावल और भगौली बाजार में नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का कार्य साल 2026 पूरा होगा।

स्थानीय रोजगार और विकाश में होगी बढ़ोतरी

इस परियोजना के तहत जिलो के विकाश और रोजगार को बढावा मिलेगा होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य दुकान बनने की संभावनाएं बढेंगी जिससे स्थानीय लोगों को आसानी से रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकाश भी होगा।

Summer Special: गर्मियों में ठंडक का बेहतरीन विकल्प है पौष्टिक और ताजगी से भरपूर शरबत