Punjab Railway News: नई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे ने पंजाब में रेल नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए राजपुरा और मोहाली के बीच नये रेलवे लाइन का निर्माण करने और फिरोजपुर कैंट से दिल्ली के लिए एक नयी वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजपुरा-मोहाली नई रेलवे लाइन 18 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर 443 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
उन्होंने बताया कि इस रेल मार्ग का निर्माण हो जाने से लुधियाना से चंडीगढ़ आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक लुधियाना से रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को अंबाला कैंट तक आना पड़ता है और फिर वहां से वे चंडीगढ़ आते हैं। इसकी वजह से उनके समय और पैसों की बर्बादी होती है, लेकिन इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद वे न्यू सराय बंजारा से चंडीगढ़ आ सकेंगे।
रेलवे मंत्री वैष्णव ने बताया कि 2009-2014 के दौरान पंजाब के लिए रेलवे का बजट केवल 225 करोड़ था, जबकि 2024-25 में यह बढ़कर 5,421 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के फिरोजपुर कैंट से बहादुरगढ़ और पटियाला होते हुए दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रस्ताव की भी घोषणा की। यह ट्रेन 486 किलोमीटर की दूरी को लगभग छह घंटे चालीस मिनट में तय करेगी। ट्रेन बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन, बुधवार को छोड़कर, चलेगी। प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार, ट्रेन सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह दिल्ली से शाम 4:00 बजे चलेगी और रात 10:35 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री को भेज दिया गया है और इसे जल्द शुरू करने का अनुरोध किया गया है।