सरकार की गाइडलाइंस का सख्ती से कराए पालन: एडीजी

Kairana News
Kairana News: सरकार की गाइडलाइंस का सख्ती से कराए पालन: एडीजी

मेरठ से कैराना कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर

  • सीमा पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर लोगो से एकजुटता का परिचय देने का आह्वान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ भानु भास्कर कैराना कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने मातहतों को वर्तमान परिस्थितियों में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। एडीजी ने सीमा पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर क्षेत्र के लोगो से राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया। Kairana News

शनिवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर कैराना कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी ने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, कार्यालय, आवास, भोजनालय आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में शीघ्रता लाने को कहा। उन्होंने कोतवाली की सफाई व्यवस्था एवं दस्तावेजों के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। Kairana News

अपर पुलिस महानिदेशक के अचानक निरीक्षण पर पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा नजर आया। एडीजी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए। वर्तमान परिस्थितियों में सीमा पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने लोगो से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बरकरार रखने की भी अपील की। इस अवसर पर एसपी शामली रामसेवक गौतम, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– थाना समाधान दिवस में पहुंचे एडीजी मेरठ, सुनी जनसमस्याएं