ठोस कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
Teachers Protest: हनुमानगढ़। शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बार-बार अवगत करवाए जाने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) (Rajasthan Teachers Association) के प्रतिनिधि शिक्षकों ने शिक्षकों की पांच सूत्री मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले शिक्षकों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। संघ के जिलाध्यक्ष अतर सिंह ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की तरफ सरकार का समय-समय पर ध्यान आकर्षित करवाया लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। Hanumangarh News
स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करने सहित पांच सूत्री मांगें
शिक्षण व्यवस्था तथा शिक्षकों के न्याय एवं विधिसम्मत विषयों पर सरकार की ओर से समयबद्ध कार्य पूर्ण नहीं होने से शिक्षक आक्रोशित हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग में सभी संवर्गांे के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करने, शिक्षकों की लम्बित सभी स्तर की पदोन्नतियों की प्रक्रिया को समयबद्ध कार्यक्रम तय कर शीघ्र पूर्ण करवाने, न्यायालय में लम्बित तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों की पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान करने, राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यांे से मुक्त करने एवं ऐसे कार्य जो शिक्षण व्यवस्था से संबंधित नहीं हैं, में न्यूनता रहने पर शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने तथा छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशानुरूप वेतनमान देकर तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विंसगति को दूर करने की मांग की।
उप शाखा अध्यक्ष शौकत अली ने मुख्यमंत्री से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर शिक्षा व शिक्षकों की इन समस्याओं पर ठोस कार्रवाई के निर्देश प्रदान करने की मांग की। संघ प्रतिनिधियों ने इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी। इस मौके पर ममता कौशिक, मनजीत कौर, रजनी शर्मा, संजय शर्मा, विपिन जोशी, दिनेश सारण, अश्विनी शर्मा, सीपी शर्मा, राकेश मटोरिया, उदयवीर, अनिल सारण, दीपक पुरोहित मौजूद रहे। Hanumangarh News
भूमिहीन को जमीन दिलाने के लिए आंदोलन का ऐलान