Job Fair: राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में 9 मई को लगेगा रोजगार मेला- रामकुमार धीमान प्रिंसिपल

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: जानकारी देते हुए आईटीआई प्रिंसिपल : रामकुमार धीमान

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: गवर्नमेंट आईटीआई छछरौली प्रिंसिपल रामकुमार धीमान ने बताया कि राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में 9 मई 2025 (शुक्रवार) को प्रात: 10 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय आई.टी.आई. छछरौली और राजकीय आई.टी.आई. प्रतापनगर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। राजकीय आई.टी.आई. छछरौली में मुख्य अतिथि छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार शिरकत करेंगे। Chhachhrauli News

राजकीय आईटीआई छछरौली के प्राचार्य रामकुमार धीमान ने बताया कि इस रोजगार मेले में संस्थान के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षार्थी तथा पूर्व प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी के लिए कंपनियों की सूची इस प्रकार है जिसमें इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, लार्क इंजीनियरिंग, चंदेरपुर वक्र्स प्रा. लि., गीता फैब सर्जिकल (इंडिया), यमुनानगर, महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर्स, मोहाली, इवाना एक्सपोट्र्स, यमुनानगर, ओरिएंटल इंजीनियरिंग लिमिटेड, यमुनानगर, यमुना ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स, यमुनानगर,

टाटा मोटर्स, अब्रोनिक इंडस्ट्रीज, यमुनानगर, एक्सिस बैंक, यमुनानगर, एचडीएफसी बैंक, बिलासपुर, डी.एन. इंजीनियरिंग, यमुनानगर, गुरु अमर इंडस्ट्रीज, जगाधरी शामिल है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, सीओपीए (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) और गल्र्स ट्रेड- सिलाई तकनीक के प्रशिक्षार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने सभी पात्र प्रशिक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और रोजगार के लिए मेले में अवश्य भाग लें। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण