
‘सच्ची नीयत, पक्का विकास’ के लक्ष्य के तहत कायम की नई मिसाल
- पंचायत ने विकास कार्यों पर हुए खर्च का पूरा हिसाब सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बोर्डों के माध्यम से किया सार्वजनिक
बठिंडा/रामपुरा फूल (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Rampura Phul News: ग्राम पंचायत बल्लो ने विकास कार्यों के मामले में ‘आम के आम, गुठलियों के दाम’ वाली कहावत को सच कर दिखाया है। सरपंच अमरजीत कौर ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष के दौरान ‘सच्ची नीयत, पक्का विकास’ के लक्ष्य के तहत विकास कार्य कर नई मिसाल कायम की है। खास बात यह है कि पंचायत ने विकास कार्य विभाग के अनुमान से काफी कम खर्च में पूरे करके सरकारी पैसे की बचत करते हुए दूसरों के लिए एक अलग उदाहरण पेश किया है। Bathinda News
पंचायत ने विकास कार्यों पर हुए खर्च का पूरा हिसाब गांव के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बोर्डों के माध्यम से सार्वजनिक किया है। इन बोर्डों पर वार्ड के पंच का नाम, कार्यकारी एजेंसी का नाम, परियोजना का कुल अनुमान, कार्य पर कुल खर्च और पंचायत द्वारा की गई सरकारी धन की बचत का पूरा विवरण दिया गया है। पंच हरबंस सिंह और पंच हरविन्द्र कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए विकास कार्यों पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस राशि में से 10 लाख रुपये से अधिक की बचत की गई है और अब बचे हुए पैसों से और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इसके अलावा ग्राम पंचायत के प्रयासों से 25 लाख रुपये की लागत से पंचायत घर का निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह पंजाब राज्य मंडी बोर्ड द्वारा अनाज मंडी वाली सड़क के निर्माण पर 26 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। ग्राम पंचायत ने एक साल के दौरान कुल 1 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। इस मौके पर पंच हरबंस सिंह, करमजीत सिंह, जगसीर सिंह, हाकम सिंह, राम सिंह, राजवीर कौर, रणजीत कौर, परमजीत कौर और हरविंदर कौर आदि उपस्थित थे।
ग्राम सभा की बैठक में दिया जाता है खर्च का हिसाब: सरपंच
सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि फंड के खर्च का पूरा हिसाब ग्राम सभा की आम बैठकों में दिया जाता है, ताकि पंचायत की नीयत का पता गांव के हर निवासी को लग सके। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किए गए कार्यों के बारे में लगाए गए बोर्ड चर्चा का विषय बने हुए हैं और फंड का पूरा हिसाब जनता को देने वाली यह पहली पंचायत बन गई है।
‘तरणजोत वैल्फेयर सोसायटी’ भी दे रही योगदान | Bathinda News
सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत ने केन्द्र की 15वें वित्त आयोग की ग्रांट से पानी की निकासी के लिए सीवरेज, पीने के पानी के लिए वाटर सप्लाई पाइप लाइन, गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलों का कार्य, थापर मॉडल तालाब का निर्माण (प्रगति पर), ठोस कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग पिट, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग की ग्रांट के कन्वर्जेंस से आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण तथा पंजाब सरकार से मिली ग्रांट से लाइब्रेरी को सोलर सिस्टम से जोड़ा गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत ‘तरणजोत वैल्फेयर सोसायटी’ भी विकास कार्यों में योगदान दे रही है।
यह भी पढ़ें:– Delivery Boy Attacked: डिलीवरी ब्वॉय पर कुल्हाड़ी से हमला, मरा समझकर भागे हमलावर














