ग्राम कुतुबपुर में 18 लाख की लागत से बने बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण

Mirapur News
Mirapur News: ग्राम कुतुबपुर में 18 लाख की लागत से बने बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कार्यक्रम में पूर्व विधायक राव वारिस, प्रभात तोमर मंडल अध्यक्ष लोकदल, शहजाद राणा प्रतिनिधि सांसद चंदन चौहान, अमरनाथ प्रतिनिधि विधायक मिथिलेश पाल, उप जिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़, एडीओ धर्म सिंह, ग्राम सचिव विनय शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने ग्राम प्रधान हज्जन सलमा के साथ फीता काटकर पंचायत भवन का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है और हर क्षेत्र में विकास की धारा तेजी से आगे बढ़ रही है। सरकार की प्राथमिकता आम नागरिक की सुरक्षा है, जिसके लिए कठोर और प्रभावी कदम उठाए गए हैं। आज स्थिति यह है कि प्रदेश की बहन-बेटियां दिन हो या रात, पूरी निश्चिंतता के साथ अकेले यात्रा कर सकती हैं, जो मजबूत प्रशासन और बेहतर व्यवस्था का प्रमाण है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे और सभी को समान अवसर व सुविधाएं मिलें। Mirapur News

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार हर समय जनता के साथ खड़ी है, तो समाज के प्रत्येक वर्ग की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार और उसके प्रतिनिधियों के हाथों को मजबूत करे, ताकि विकास और सुशासन की यह प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ती रहे और प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू सके। पूर्व विधायक राव वारिस ने लोक दल नेता जयंत चौधरी की सराहना करते हुए उन्हें किसानों का सच्चा हितैषी बताया। विधायक मिथिलेश पाल के प्रतिनिधि अमरनाथ ने भी पंचायत भवन के निर्माण को ग्राम के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने की जबकि संचालन डॉ. ताहिर कुरैशी ने किया। समारोह के दौरान 150 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

ग्राम प्रधान सलमा के पुत्र साजिद अली ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में ग्राम पंचायत कुतुबपुर में सड़क, नाला, साफ-सफाई सहित अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह बहुउद्देशीय पंचायत भवन गांव की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मंत्री से ग्राम में मिनी स्टेडियम एवं बारात घर निर्माण की मांग रखी। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि भूमि उपलब्ध होते ही बारात घर का निर्माण उनकी निधि से कराया जाएगा तथा मिनी स्टेडियम के लिए शीघ्र ही खेल मंत्री से वार्ता कर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम में मास्टर सादिक, प्रवेज अली, सुनील, जाहिद, गुलजार, सुधीर शर्मा, गोधू, मास्टर वीर सेन, तेजपाल, डॉ. रवि, दीपक, दिलशाद, संजय, विजेंद्र, सालिक, नदीम, इरशाद व चंद्रपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।