सीतापुर में प्रेम विवाह का धोखा: दुल्हन के परिवार में मचा हड़कंप
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के लहरपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निर्धारित विवाह तिथि पर जब न तो बारात पहुँची और न ही दूल्हे का कोई अता-पता चला, तो वधू पक्ष में खलबली मच गई। इस संबंध में वधू के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है। Sitapur News
घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी टोला मोहल्ले की है, जहाँ निवासी हमीद की पुत्री का निकाह उसी मोहल्ले के अमन, पुत्र हनीफ से तय हुआ था। यह विवाह दोनों परिवारों की आपसी सहमति से तय किया गया था और यह प्रेम विवाह था। तय कार्यक्रम के अनुसार, 15 जुलाई को बारात आनी थी, जिसके लिए वधू पक्ष ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं। परंतु नियत तिथि पर न तो बारात पहुँची और न ही दूल्हा।
जानकारी के अनुसार, अमन विवाह के दिन बिना किसी सूचना के घर से लापता हो गया और उसके परिजनों ने बारात लाने से इनकार कर दिया। वधू पक्ष का आरोप है कि अमन और उनकी पुत्री के बीच लगभग तीन वर्षों से संबंध थे और अमन ने विवाह का वादा कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
परिजनों के अनुसार, जब यह बात परिवारों के संज्ञान में आई, तो स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से 27 जून को समझौता हुआ था कि 15 जुलाई को निकाह सम्पन्न होगा। परंतु विवाह वाले दिन अमन के अचानक गायब हो जाने और उसके परिवार द्वारा पीछे हटने से वधू पक्ष को गहरा आघात पहुँचा। लहरपुर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जाँच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी। Sitapur News