कई महीनों से फरार चल रहा गुहला तहसीलदार एसीबी की गिरफ्त में

Kaithal News
Kaithal News: कई महीनों से फरार चल रहा गुहला तहसीलदार एसीबी की गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कई महीनों से फरार चल रहे गुहला के तत्कालीन तहसीलदार आरोपी मंजीत मलिक अभियोग की तफतीश में पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया है। इस अभियोग में आरोपी प्रदीप कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क का चालान 1 जुलाई को माननीय न्यायालय कैथल में दिया जा चुका है। Kaithal News

शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके द्वारा अमर सिटी कॉलोनी चीका जिला कैथल में 151 गज का प्लाट खरीद किया गया था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम करवाने के लिए मंजीत मलिक, तत्कालीन तहसीलदार गुहला, जिला कैथल से मिला। उसने उसको प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क, कार्यालय तहसील गुहला से मिलने के लिए कहा। जब वह आरोपी प्रदीप कुमार, रजिस्ट्री क्लर्क तहसील गुहला जिला कैथल से मिला तो आरोपी प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा उसकी भाभी के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करनेे की एवज में उससे 10,000/-रूपये (दस हजार रूपये) बतौर रिश्वत की माँग की गई। Kaithal News

उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क तहसील गुहला जिला कैथल को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Karan Batao Notice: विकास कार्यों के टेंडर में देरी पर आठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी