गुजरात की साध-संगत ने इस तरह मनाया पूज्य गुरु जी का पावन अवतार माह

Gujarat
Gujarat: गुजरात की साध-संगत ने इस तरह मनाया पूज्य गुरु जी का पावन अवतार माह

कच्छ (सच कहूँ न्यूज)। Gujarat: गुजरात में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा & मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी लौकिक धाम लाकड़िया (कच्छ-भुज) में अपने पूज्य गुरु, संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के जन्म महीने को श्रद्धापूर्वक मनाया। इस पावन अवसर पर साध संगत ने भजन-कीर्तन के साथ लंगर भोजन का भी आयोजन किया, जिसमें कवीराजों के द्वारा प्रस्तुत भजनों ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही, साध संगत ने जरुरतमंद लोगों को राशन वितरण कर उनकी सहायता की और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण भी किया। इस प्रकार, साध संगत ने इस विशेष महीने को सेवा और भक्ति के साथ मनाते हुए अपने गुरु के प्रति अपनी आस्था और समर्पण को प्रकट किया। Gujarat

यह भी पढ़ें:– मध्य प्रदेश में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने 57वां अवतार दिवस धूमधाम से मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here