Indiscriminate Firing: बंदूकधारियों ने की बसों पर अंधाधूंध गोलीबारी, 9 लोगों की मौत

Indiscriminate Firing
Indiscriminate Firing: बंदूकधारियों ने की बसों पर अंधाधूंध गोलीबारी, 9 लोगों की मौत

Indiscriminate Firing: पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के ऊपरी पूर्व क्षेत्र में व्यापारी काफिले की बसों पर अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह की गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य को घायल कर दिया। पुसिगा के जिला मुख्य कार्यकारी जुबेरू अब्दुलाई ने गुरुवार देर रात मीडिया को यह जानकारी दी है। अब्दुलाई कहा कि पीड़ितों पर उस समय हमला हुआ जब वे ऊपरी पूर्व क्षेत्र के एक अशांत शहरी समुदाय बावकू से पड़ोसी बुर्किना फासो के एक बाजार केंद्र की ओर जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘बावकू और उसके आसपास सशस्त्र हमलों के कारण व्यापारी पुलिस एस्कॉर्ट के साथ एक काफिले में थे, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक पुसिगा के आसपास बसों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा सेवाओं ने त्वरित कार्रवाई की और सुरक्षा कड़ी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here