ज्ञानस्थली स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Meeranpur
Meeranpur ज्ञानस्थली स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Meeranpur। (कोमल प्रजापति) ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने प्रिय अध्यापकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया तथा गुरु शिष्य के पवित्र बंधन पर आधारित गीत एवं नाट्य मंचन करके सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के आरंभ में सभी अध्यापकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया। छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत, कविताओं एवं नाटकों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति प्रेम एवं सम्मान को प्रदर्शित किया। विद्यालय चेयरमैन बी. पी. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों में सीखने और सीखाने के प्रति रुचि एवं प्रतिबद्धता होना आवश्यक है तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा।

प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण का दायित्व उन लोगों को लेना चाहिए जो स्वयं को राष्ट्र निर्माण के कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित करने के लिए तैयार हों। इस अवसर पर निदेशक रोहित कुमार समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संयोजन मीनाक्षी अरोरा, शाइस्ता खानम एवं रश्मि शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here