CBSE 10th Result Science Topper: हनुमानगढ़ की स्कूल टॉपर छात्रा के साइंस में सौ में से सौ अंक

Hanumangarh News
CBSE 10th Result Science Topper: हनुमानगढ़ की स्कूल टॉपर छात्रा के साइंस में सौ में से सौ अंक

CBSE 10th Result Science Topper: हनुमानगढ़। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में टाउन स्थित टाइम्स पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा भव्या पुत्री संजय कुमार ने जहा 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया वहीं साइंस में 100 में से 100 अंक भी प्राप्त किए। भव्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया। भव्या ने कहा कि उसने अपनी पढ़ाई के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया और हमेशा अपनी पढ़ाई को महत्व दिया। भव्या ने बताया कि वह भविष्य में बीटेक कर इंजीनियर बनना चाहती है।

भव्या की इस उपलब्धि पर टाइम्स विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा शर्मा और माता-पिता ने प्रसन्नता जताई। टाइम्स संस्था के अध्यक्ष डॉ. सागरमल लड्ढा ने भव्या को उनके बेहतरीन रिजल्ट की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था निदेशक गोपाल किशन लड्ढा ने भव्या को सम्मानित किया और अध्यापकों की मेहनत और सफलता के लिए प्रशंसा की। Hanumangarh News

Sansad Ratna Award 2025: मदन राठौड़ ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित