बच्चों को खिलाने वाले, खुद खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया में

सच कहूँ/अनिल लुटावा
अमलोह। आॅस्ट्रेलिया के शहर गोल्ड कोस्ट में हो रही अंतरराष्टÑीय खेलो मास्टर गेमस में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अमलोह के डीपीई दविन्द्र सिंह रहल और सरकारी हाई सकूल थूही के डीपीई हरिन्द्र सिंह ग्रेवाल का चयन होने पर आज सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल अमलोह लड़के में विशेष सम्मान किया गया। इस मौके लैक्चरार जसबीर सिंह, अच्छर देव, दलवीर संधू और धर्म सिंह ने केहा कि यह हमारे शिक्षा विभाग के लिए बहुत ही गर्व की बात है। प्रिंसीपल अर्चना महाजन ने अपनी शुभकामनाएं देते कहा कि डीपीई साहिब अपने मिशन में कामयाब होकर लौटें। क्योंकि इन अध्यापकों ने शिक्षा विभाग और स्कूलों का नाम अंतरराष्टÑरीय स्तर पर चमकाना है। उल्लेखनीय है कि अध्यापक दविन्दर सिंह रहल और हरिन्दर सिंह ग्रेवाल स्कूल समय के अलावा सुबह-शाम अपने-अपने स्कूलों में खेलों के सैंटर चला रहे हैं और बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए हर एक प्रयास कर रहे हैं। इस मौके सोहन लाल, ईशवर चन्द्र, संदीप सिंह, अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह, मीनूं पजनी, सीमा रानी, सरिता, कुलविन्दर कौर, किरन बाला, सुखविन्दर कौर, सिंमी शर्मा, कुलविन्दर कौर मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here