
जहां सफाई की गई वहां लगाए जाएंगे पौधे, आने वाले समय में बन सकती है पढ़ने के लिए लाइब्रेरी
घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तहत मनाए जाने की कड़ी में रविवार सुबह कंबोपुरा गांव में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत गांव कंबोपुरा के ग्रामीणों व युवाओं ने सफाई अभियान में पूरे जोशो-खरोश से शिरकत की। Gharaunda News
मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सेवा ही असली कर्म है और साफ सफाई करना तो हम सबका मूल कर्तव्य है, सफाई, ईश्वर का दिया हुआ अनुपम कार्य है, इस कार्य में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। घर में भी हम लोग साफ सफाई करते हैं, इसलिए हम सब समाज के लोगों को मिलकर अपने आसपास की सफाई करनी चाहिए ताकि वातावरण सबके अनुकूल व सुंदर रहे, अपने काम में शर्म कैसी, सेवा कार्य तो ईश्वरीय कृपा से मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के तहत मनाया जा रहा है, उसी कड़ी में रविवार को कंबोपुरा गांव में ये सफाई अभियान चलाया गया है।
श्री कल्याण ने कंबोपुरा गांव के युवाओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि सफाई का ये काम निरंतर जारी रहे, युवा आसपास के लोगों की प्रेरणा बनें, खुद सफाई अभियान शुरू करें, उसके बाद सभी साथ जुड़ जाएंगे। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि इस जगह की साफ सफाई के बाद यहां पौधे लगाए जाएंगे, इसे सुंदर बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में इस सफाई वाली जगह पर युवाओं व बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी बने ताकि यहां आकर वे प्रतिदिन समाचार पत्र, किताबें पढकर अपना ज्ञान बढ़ाएं, वहां के पार्षद व अन्य ग्रामीणों से ऐसा प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें लिखकर देने के लिए कहा गया। श्री कल्याण ने अपने चिरपरिचित संवेदी अंदाज में कहा कि एकजुट होकर कोई भी कार्य किया जाए तो उसका असर दूर तक पड़ता है। Gharaunda News
इससे पहले प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की कड़ी में रक्तदान शिविर के अलावा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, सीएचसी सेंटर कुंजपुरा में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जहां सभी की बीमारियों की जांच की गई वहीं उन्हें फल व महिलाओं को चश्मे भी बांटे गए। इसी तरह चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल में एक पेड़ मां के नाम लगाकर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण व उनकी टीम ने पौधे लगाए जिनकी देखरेख एमएलए हॉस्टल के अधिकारियों को सौंपी गई। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण सेवा पखवाड़े के तहत हर पुनीत कार्य की शुरूआत भारत माता के जयघोष से करके सभी में उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– Varanasi: वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए गंगा आरती