पटियाला के घनौर हलके में पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सैनी, आप पर साधा निशाना
- मनरेगा का नाम बदलने और रोजगार-नशे के मुद्दे पर कांग्रेस व आप को घेरा
पटियाला/घनौर (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) रविवार को पटियाला के घनौर हलके में भाजपा के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर महिलाओं को एक हजार रुपए देने के वादे को लेकर निशाना साधा। नायब सैनी ने कहा कि पंजाब में झूठे वादों पर बनी सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का वायदा किया था, बुजुर्गों की पेंशन को भी 1500 से बढ़ा कर 2500 करने का वादा किया था। पंजाब में किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी पंजाब के लोगों को फायदा नहीं मिल रहा। Patiala News
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत माता-बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग के लिए समान रूप से कार्य करती है। इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि मनरेगा की नई नीति पर कांग्रेस के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि योजना का नाम विकसित भारत जी राम जी रखा गया है। कांग्रेस ने पहले भी नाम बदला था, लेकिन उस समय भ्रष्टाचार के कारण लोगों तक सुविधा नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि अब रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है और ग्राम सभा में बैठकर यह तय किया जाएगा कि पैसा कहां खर्च करना है।
जनसभा में सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन चार सालों में रोजगार कम हुआ है और नशा बढ़ा है। उन्होंने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर यह बात सही है तो तालियां बजाकर इसका समर्थन करें। सैनी ने दोहराया कि उनकी सरकार ने महिलाओं से किया वादा पूरा किया है। इस दौरान विकास शर्मा, परनीत कौर, उपाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष उत्तरी पटियाला जसपाल सिंह, मनदीप सिंह राणा, पूर्व मेयर राजेंदर तलवार, हॉबी धालीवाल, काका कम्बोज, सरदार कुंदन लाल इत्यादि उपस्थित रहे। Patiala News
2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार लाएंगे: कौड़ा
भाजपा नेता करुण कौड़ा ने कहा कि वे पूरी मेहनत के साथ 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार लाएंगे, ताकि राज्य का तेजी से विकास हो सके। उन्होंने मौजूदा सरकार की नाकामियों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि हरियाणा की तुलना में पंजाब हर स्तर पर पीछे रह गया है। कौड़ा ने यह भी बताया कि अब लोगों की सोच बदल रही है और ज्यादातर मतदाता भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2027 के चुनावों में पंजाब के लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे और पंजाब को विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– मानकपुर में पंचायती जंगल से शीशम के अवैध कटान के बाद अवैध खनन, एसडीएम ने सूचना के बाद दिए कार्रवाई के आदेश















