
Haryana-Punjab Weather Alert: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों पर भी बारिश का दौर जारी है। लेकिन आगामी तीन दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में अब मानसून की रफ्तार धीमी दिखाई देगी। इसके बाद 22 जुलाई से एक बार फिर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मानसून के तहत भारी बारिश होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई तो वहीं हरियाणा में हल्की बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग के मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसी प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है।
मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा अभी भी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में बनी हुई है | Haryana-Punjab Weather Alert
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा अभी भी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में बनी हुई है। परंतु बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ कम आने की संभावना से 19 जुलाई से 21 जुलाई के दौरान राज्य में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं लगातार आने की संभावना से दक्षिण पश्चिमी हरियाणा में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। पर उत्तरी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हलकी बारिश की संभावना है। परंतु 21 जुलाई रात्रि से मानसून फिर से एक्टिव हो जाने की संभावना है, जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 22 जुलाई से फिर से बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।