
Haryana-Punjab Weather Alert: हिसार, (संदीप सिंहमार)। हरियाणा पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा-पंजाब के कुछ क्षेत्रों में 12 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है। हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात में बारिश की संभावना है। 9 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कल 4 जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र) में बारिश हो सकती है।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम
उधर, 14 मई से गर्मी की लहर शुरू होने वाली है, जिसके यूपी के अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने तीन दिन बाद से हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
राजस्थान में आंधी के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने जैसलमेर, सिरोही, पाली, उदयपुर और प्रतापगढ़ में आंधी और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ और कोटा में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा बूंदी, टोंक, अजमेर, राजसमंद और भीलवाड़ा में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
बिहार के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार बिहार के 5 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में आंधी और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।