Haryana Roadways Bus Accident: कसान के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 35 यात्री घायल

Kaithal News
Kaithal News: कसान के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 35 यात्री घायल

सड़क के किनारे मिट्टी गीली होने से बस का संतुलन बिगड़ा | Kaithal News

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Roadways Bus Accident: करोड़ा से नरवाना जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस कसान गांव के पास पलट गई। शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी गीली होने से बस का पहिया धंस गया, जिसके चलते यह अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।सूचना मिलते ही किठाना चौकी पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में करीब 35 यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए कैथल के सिविल अस्पताल और सिग्नस अस्पताल में भर्ती कराया गया। Kaithal News

स्थानीय लोगों ने बताया कि कसान गांव के पास संकरी सड़क पर सामने से आ रहे एक ट्रक को साइड देने के प्रयास में ड्राइवर ने बस का एक पहिया सड़क से नीचे उतारा। बारिश के कारण कच्ची मिट्टी में पहिया धंस गया, जिससे ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और यह करीब आठ फीट नीचे खेत में पलट गई। हादसे के बाद बस के शीशे टूट गए और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस के ऊपर चढ़कर यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिसकर्मी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बस गांव कसान के पास पलट गई है। हादसे में करीब करीब 35 यात्रियों को चोटें आई हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद नगर निगम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान