हरियाणा की टीम ने उतर प्रदेश में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह

Haryana-team

पलवल (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने यूपी के अलीगढ़ जिले में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सिविल सर्जन पलवल द्वारा गठित टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के टप्पल में मानपुर रोड पर चंद्रलोक इंटर कॉलेज के नजदीक स्थित पुष्पांजलि डायग्नोस्टिंक सेंटर पर छापा मारा। टीम ने सुषमा नाम की महिला को डिकोए बनाया और लोकेश शर्मा पुत्र सतवीर शर्मा निवासी अंधोप पलवल ने 5 हजार रुपये लेकर 35 हजार में डील की।

फरीदाबाद की टीम ने डीएम अलीगढ़ को उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात न होने से सीएमओ अलीगढ को फोन पर सारी स्थिति से अवगत कराया और अनुरोध किया कि वे अपनी लोकल टीम इस संयुक्त रेड के लिए भेजें। अलीगढ़ के पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. रोहित गोयल को सूचित कर दिया गया।

-टीम ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

लोकेश शर्मा को बाकी 30 हजार रुपये फरीदाबाद टीम द्वारा दिए गए। उसने फोन पर अवधेश कुमार से संपर्क साधा और अवधेश कुमार डिकोए महिला को बाइक पर बिठाकर उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के टप्पल में मानपुर रोड पर चंद्रलोक इंटर कॉलेज के नजदीक स्थित पुष्पांजलि डायग्नोस्टिंक सेंटर पर पहुंचा। अस्पताल में धर्मवीर रिसेप्शनिस्ट ने पैसे लेने के बाद डिकोए महिला को अल्ट्रासाउंड केबिन में अभिषेक के पास भेज दिया।

अभिषेक ने अल्ट्रासाउंड किया, लेकिन कोई फॉर्म-एफ नहीं भरा। लिंग जांच करके लड़का होने की पुष्टि की, जिसके बाद लोकेश शर्मा डिकोए को बाइक पर वापिस मानपुर छोड़ने आया, जहां पहले से मौजूद टीम ने लोकेश को पकड़ लिया व तीनों टीम वापस अस्पताल आई और अभिषेक से 10 हजार रुपये रिकवर किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here