
Haryana Railway News: पेहवा, जसविंद्र सिंह। हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के लिए रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कैथल से अम्बाला के बीच सीधी रेलवे लाइन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह स्वीकृति कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मांग पर दी गई है, जिससे क्षेत्र के लाखों यात्रियों को सीधा, तेज और सुविधाजनक रेल सफर मिल सकेगा।
कुरुक्षेत्र में बनेगा रेलवे बाईपास, खत्म होगा रिवर्स सिस्टम | Haryana Railway News
प्रस्तावित योजना के तहत कुरुक्षेत्र में बाईपास के माध्यम से नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी। यह लाइन एक तरह से रेल रिंग रोड की तरह काम करेगी, जिससे कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेनों को इंजन रिवर्स करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। वर्तमान में अम्बाला से नरवाना, कैथल होते हुए राजस्थान और हिसार की ओर जाने वाली ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रिवर्स किया जाता है, जिससे 30 से 50 मिनट तक का अतिरिक्त समय लगता है।
ज्योतिसर में बनेगा नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन
इस परियोजना के तहत नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। यह स्टेशन ऐतिहासिक गांव ज्योतिसर में स्थापित किया जाएगा। सांसद नवीन जिंदल ने इसके लिए बाकायदा नक्शा तैयार कर रेल मंत्री को सौंपा है। नया स्टेशन बनने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से भी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
अप्रैल से शुरू होगा रेलवे सर्वे
रेलवे विभाग द्वारा इस परियोजना को लेकर अप्रैल माह तक सर्वे शुरू किए जाने की तैयारी है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर परियोजना की फिजिबिलिटी जांची जाएगी और उसके बाद डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
समय की बचत और ट्रेनों का विस्तार
- फिलहाल अम्बाला से कैथल और नरवाना मार्ग पर रेलवे द्वारा दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है—
- रायपुर हरियाणा–अम्ब अंदोरा एक्सप्रेस
- दौलतपुर चौक–साबरमती एक्सप्रेस
इन दोनों ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स करना पड़ता है, जिससे नियमित देरी होती है। बाईपास रेल लाइन बनने के बाद ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल सकेंगी और भविष्य में इस रूट पर नई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा नया आयाम
यह नई रेलवे लाइन न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन विकास को भी गति देगी। जीटी रोड बेल्ट के शहरों और गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।
कुल मिलाकर, कैथल–अम्बाला सीधी रेलवे लाइन हरियाणा के लिए एक दूरदर्शी परियोजना साबित हो सकती है, जो आने वाले वर्षों में प्रदेश की रेल व्यवस्था को नई दिशा देगी।














