नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया कुछ ऐसा कि हर कोई कर रहा सराहना

Hanumangarh News
नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया कुछ ऐसा कि हर कोई कर रहा सराहना

120 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर की नए साल की शुरुआत

Blood Donation Camp: हनुमानगढ़। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स सदस्यों की ओर से नए साल, संगठन के स्थापना दिवस और पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिसोदिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को रावतसर के जोधाबास स्थित करणी माता मन्दिर परिसर में सातवें रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में 120 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर नए साल की शुरूआत की। रक्त संग्रह का कार्य हनुमानगढ़ के भटनेर ब्लड बैंक सेंटर की टीम ने किया। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माधूसिंह उदट ने शिविर का वर्चुअल शुभारंभ किया। Hanumangarh News

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रावतसर पुलिस थाना प्रभारी ईश्वरानंद, विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, बीजेपी नेत्री किरण मेघवाल व संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ठाकुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजयसिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया ने की। अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ अंगदान में भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। रक्तदान के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। मानव जाति के लिए रक्तदान करना सबसे पहला धर्म होना चाहिए।

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स की युवाओं को संदेश देने के मकसद से सराहनीय पहल

पल्लू तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स की ओर से यह बड़ा नेक कार्य किया गया है। क्योंकि शिविर में दान किया गया रक्त न जाने किस जरूरतमंद की और कितने लोगों की जान बचाएगा। यह रक्त किसी बुराई में नहीं बल्कि किसी की जिन्दगी बचाने के काम आता है। जिस व्यक्ति की जान इस रक्त से बचेगी उस व्यक्ति के मुंह से स्वभाविक ही रक्तदाताओं के लिए दुआ निकलेगी। जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ सूरतगढ़ ने कहा कि ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है। पतला खून हृदय के लिए अच्छा होता है।

एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर और दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है। क्योंकि रक्तदान से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है। ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

रक्तदान से बड़ा नहीं कोई और पुण्य का कार्य | Hanumangarh News

संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल ने कहा कि रक्तदान करने से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स का गठन समाजसेवा करने के उद्देश्य से किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए वर्ग को शिक्षित करने के लिए कच्ची बस्तियों में श्री ओम बन्ना शिक्षक केन्द्र लगाकर पढ़ाना, गोसेवा के लिए घायल गोवंश को गोशाला तक पहुंचा उनका उपचार करवाना, रक्तदान शिविर आयोजित करना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करना आदि सेवाभावी कार्य फोर्स सदस्यों की ओर से 36 कौमों को साथ लेकर निरंतर किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना भी है कि वे भी शुभ मौकों पर इस तरह के शिविर लगाकर दूसरों के काम आएं न कि नशे आदि में अपना जीवन बर्बाद करें। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कुछ भ्रांतियां फैली हुई हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिविर में 36वीं बार रक्तदान करने वाले रावतसर के जोधाबास, वार्ड एक निवासी संतोष कुमार ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से वे बीमारियों से बचे हुए हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। Hanumangarh News