खेत में बुलाया, कनपटी पर राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी

Hanumangarh News
Hanumangarh: बेची गई कृषि भूमि देने से मुकरे, नष्ट की फसल, चुराया स्टार्टर व पाइप

अपहरण कर ले गए गांव, मारपीट कर तोड़ा मोबाइल फोन, पांच नामजद

हनुमानगढ़। युवक को खेत में बुलाकर मारपीट करने, कनपटी पर राइफल लगाकर जान से मारने की धमकी देने, अपहरण कर गांव में ले जाकर मारपीट करने, मोबाइल फोन तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में पांच व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार महबूब (18) पुत्र नजर हुसैन निवासी चक एक एसआरडब्ल्यू, नाईवाला ने अपने पिता नजर हुसैन (51) के साथ थाना पहुंचकर बताया कि शनिवार की दोपहर करीब एक बजे शाहरूख खान पुत्र लाल खां निवासी सूरेवाला ने अपने भाई के मोबाइल नम्बर से उसे मैसेज किया कि कोई काम है। Hanumangarh News

आप खेत में आ जाओ। इस पर वह अपने घर से मोटर साइकिल लेकर चक 15 सीडीआर स्थित खेत में चला गया। वहां शाहरूख के अलावा शम्भू उर्फ सबदर हुसैन पुत्र शौकीन खां निवासी सूरेवाला, खालिद निवासी फतेहपुर, आकाशदीप निवासी थेड़ खोडा, महबूब निवासी टिब्बी बैठे थे। वह वहां पहुंचा तो इन सभी ने अचानक पकड़ लिया और मारपीट की। शम्भू उर्फ सबदर हुसैन के पास राइफल, शाहरूख के पास पिस्टल व आकाशदीप के पास पिस्तौल था। शम्भू उर्फ सबदर हुसैन ने राइफल की बट से उसके पीठ पर वार किया। कनपटी पर राइफल लगाकर कहने लगे कि आज इसे जान से मारेंगे। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया | Hanumangarh News

मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती उठाकर अपनी कार में डालकर अपहरण कर सूरेवाला में शम्भू उर्फ सबदर हुसैन के नोहरे में ले गए। वहां ले जाकर भी सभी ने उसके साथ मारपीट की। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। शम्भू उर्फ सबदर हुसैन वगैरा कहने लगे कि गुब्बारे के पीछे बांध कर इसे गोली मार दो।

फिर उसके पिता नजर हुसैन को पता चला तो उसके पिता ने इनसे मिन्नतें कर उसे छुड़वाया। इन्होंने धमकी दी की यदि उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया तो वे उसे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। महबूब के अनुसार ये सभी बड़े आदमी हैं। इनके खिलाफ कोई गवाही नहीं देता है। इनके पास अनेक जायज व नाजायज असला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान थाना प्रभारी हंसराज लूणा कर रहे हैं। Hanumangarh News

विद्युत तारें चोरी कर बेचने से रोकना पड़ा महंगा | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। विद्युत तारें चोरी कर बेचने से रोकना एक प्रौढ़ को महंगा पड़ गया। इससे नाराज एक व्यक्ति ने दो गुंडों को भेजकर प्रौढ़ पिटवा दिया। मारपीट में प्रौढ़ का दांत टूट गया। मारपीट करने वाले प्रौढ़ से उसका मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए। इस संबंध में प्रौढ़ की रिपोर्ट के आधार पर संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हरदीप सिंह (62) पुत्र तेजासिंह जटसिख निवासी गांव रतनपुरा पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे घर में सो रहा था। तभी हरप्रीत सिंह के दो गुंडे उसके घर पर आए और उसके साथ बुरी तरह से थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की व डंडे बरसाए। उस समय हरप्रीत घर के बाहर खड़ा था।

दो जनों ने प्रौढ़ के साथ मारपीट कर तोड़ा दांत, छीना मोबाइल फोन

मारपीट के दौरान इन्होंने उसका दांत तोड़ दिया व मोबाइल फोन छीन लिया। उसके लड़के व पत्नी ने बीच-बचाव किया नहीं तो यह लोग उसे जान से मार देते। हरदीप सिंह के अनुसार उसका लड़का बिजली बोर्ड पल्लू में काम करता है। हरप्रीत तारें चोरी कर बेचता है और उनके घर आकर उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करता है। उसकी पत्नी गगनदीप कौर भी हरप्रीत सिंह के साथ मिली हुई है। ये दोनों मिलकर चोरी वाली तारें बेचते हैं। उसने इन्हें कई बार समझाया लेकिन ये नहीं मान रहे। पुलिस ने हरप्रीत सिंह, गगनदीप कौर व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News