राजस्थान से बस के जरिए लाए जा रहे थे खाद्य पदार्थ, लुधियाना शहर में होनी थी सप्लाई
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: एक बड़ी कार्रवाई के तहत लुधियाना के स्वास्थ्य विभाग ने बस स्टैंड के पास राजस्थान से आ रही एक बस से सैंकड़ों किलो खोया, बड़ी मात्रा में सोन पापड़ी और रसगुल्ले जब्त किए हैं। ये मिठाइयां और दूध से बने उत्पाद त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में सप्लाई के लिए लाए जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार सुबह की। टीम ने वाहन की जांच की तो पाया कि खाद्य पदार्थों को ऐसे हालात में रखा गया था, जो उनकी गुणवत्ता को नुकसान पहुंचा सकते थे और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकते थे। Ludhiana News
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजस्थान से कम गुणवत्ता वाला व संभावित रूप से असुरक्षित खाद्य पदार्थ लुधियाना लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे लॉट को बाजार में वितरित होने से पहले ही जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की सेहत व सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए खोये, सोन पापड़ी और रसगुल्ले लुधियाना के मिठाई विक्रेताओं और होटलों को सप्लाई किए जाने थे। इन खाद्य पदार्थों र्थों के नमूने लैब जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनकी गुणवत्ता की जांच की जा सके व यह पता लगाया जा सके कि इनमें कोई मिलावट या सड़न तो नहीं है।
डॉ. कौर ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिठाइयों व दूध से बने उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों या व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी खाद्य व्यापारियों से अपील की कि वे खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन करें और केवल लाइसेंसधारी एवं भरोसेमंद आपूर्तिकतार्ओं से ही सामान खरीदें। Ludhiana News