अबोहर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाईयों के भरे सैंपल

  • अबोहर में चार और फाजिल्का में दस दुकानों पर भरे सैंपल

  • 15 दिनों के अंदर-अंदर आ जाएगी रिपोर्ट : फूड अधिकारी

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है व टीम ने मिठाइयों के सैंपल लेने शुरु कर दिए है, हालांकि इसकी रिपोर्ट दीपावली के पहले आ जाएगी या बाद में इसका तो नहीं पता लेकिन सैंपल भरने से लोगों को कम से कम इस बात की आस तो जगी है कि उन्हें मिलावटी मिठाइयां खाने को नहीं मिलेगी। उधर, जिला फूड सेफ्टी अधिकारी ईशांत अग्रवाल का दावा है कि मिठाइयों के भरे गए इन सैंपलों की रिपोर्ट 15 दिन के अंदर अंदर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट फेल आती है तो मिठाइयां जब्त कर ली जाएगी। जिला फूड अधिकारी ईशांत अग्रवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में अबोहर में चार दुकानों पर मिठाइयों के सैंपल अलग-अलग मिठाइयों के लिए गए है। इसके अलावा फाजिल्का से दस दुकानों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया व उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अगर किसी दुकानदार का मिठाई का सैंपल फेल आता है तो उसके बेचने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने दावा किया उनकी टीम बिलकुल तैयार है व निरंतर पूरे जिले में सैंपल भरे जाएंगे व जांच की जाएगी व किसी को भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– अबोहर: रामलीला में दिखाया लक्ष्मण-मेघनाथ का युद्ध

बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर अभी तक सैंपल न होने का मामला मीडिया द्वारा उठाया गया था कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर हलवाइयों द्वारा मिठाइयों का जखीरा तैयार करना शुरु कर दिया गया है व अकसर दीपावली पर मिलावटी खोया व मिठाइयों का कारोबार भी होने लगता है जिस पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को समय रहते मिठाइयों के सैंपल लेने चाहिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है व मिठाइयों के सैंपल लेने का अभियान शुरु कर दिया है।

पारदर्शिता से जांच करवाए टीमें : एडवोकेट

एडवोकेट अमित असीजा बावा ने कहा कि केवल सैंपल लेना ही काफी नहीं है इसकी रिपोर्ट दीपावली से तीन चार दिन तक पहले आ जानी चाहिए ताकि अगर कोई सैंपल फेल आता है तो उसे बेचने पर रोक लग सके। क्योंकि यह मामला लोगों के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए सरकार व विभाग को इसमें पूरी पारदर्शिता से जांच करनी चाहिए न कि केवल खानापूर्ति या लोग दिखावे के लिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here