स्वास्थ्य मंत्री ने पल्स पोलियो राउंड का किया शुभारंभ, नवंबर व दिसंबर महीने में होगी 1000 नर्सों की भर्ती: डॉ. बलवीर सिंह

Fatehgarh Sahib
Fatehgarh Sahib: स्वास्थ्य मंत्री ने पल्स पोलियो राउंड का किया शुभारंभ

दिसंबर से हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का कार्ड

  • तीन दिवसीय अभियान में 16 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने गांव चनार्थल कलां स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान पल्स पोलियो राउंड का औपचारिक शुभारंभ किया। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राज्य के 13 जिलों में चलाए जा रहे इस तीन दिवसीय अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 16 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पंजाब में पोलियो का कोई केस नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इस बीमारी के चलते एहतियात के तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। Fatehgarh Sahib

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग में डॉक्टरों की भर्ती के बाद अब नवंबर में 500 और दिसंबर में 500 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि चनार्थल कलां सीएचसी में जल्द ही अतिरिक्त डॉक्टर भेजे जाएंगे, ताकि लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान के ‘रंगला पंजाब’ के सपने को तभी पूरा किया जा सकता है, जब हर बच्चे को आवश्यक टीकाकरण दिया जाए। इस मौके एसडीएम अरविंद गुप्ता, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी संकर शर्मा, सरपंच राजदीप सिंह टिवाणा, हरी सिंह टौहड़ा, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. सरिता समेत अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

वहीं हलका विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं, जो पूर्व सरकारें 70 सालों में नहीं कर पाईं। वहीं डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद ने कहा कि पोलियो के पूर्ण उन्मूलन के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। स्वास्थ्य निदेशक (परिवार कल्याण) डॉ. अदिति सालारिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1978 में पंजाब को पोलियो मुक्त घोषित किया था, लेकिन पड़ोसी देशों में मामलों के चलते एहतियातन यह अभियान जारी है। इस दौरान समारोह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोलियो से बचाव का संदेश भी दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलाई।

स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 24,768 बच्चों को पिलाई पोलियो की बूंदें

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। सिविल सर्जन डॉ. अरविंद पाल सिंह के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे ‘सब नेशनल पल्स पोलियो अभियान’ के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बूथ लगाकर और ट्रांजिट टीमों द्वारा सफर कर रहे बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलार्इं। विभाग ने पहले ही दिन 24,768 बच्चों को पोलियो की खुराक देकर 48 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया। स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) की निदेशक डॉ. अदिति सालारिया ने रविवार को फतेहगढ़ साहिब में कई बूथों का निरीक्षण किया। Fatehgarh Sahib

उन्होंने कहा कि पोलियो पर जीत बनाए रखने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह जीवन रक्षक दवा पिलाना जरूरी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमों का पूरा सहयोग करें और इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने बच्चों को यह खुराक जरूर दिलाएं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बूथों पर नहीं आ सके, उन्हें अगले दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगी।

यह भी पढ़ें:– Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट बैठक में लिए अहम फैसले: हाउसिंग बोर्ड का एचएसवीपी में विलय