Weather: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत में गर्मी जमकर कहर बरपा रही है। वर्तमान में दिन के साथ-साथ रात्रि भी गर्म बनी हुई है। भारत मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान ऐसा राज्य है, जहाँ किसी न किसी इलाके में हल्के से मध्य बारिश होने के बावजूद भी सबसे अधिक गर्मी बनी हुई है। मंगलवार को भी उदयपुर व अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, शेष भागों में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा भीलवाड़ा में 41 मिमी. दर्ज की गई। राजस्थान राज्य के बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 46.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चूरू में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसी के साथ हरियाणा का सरसा जिले में 45.6 तो पंजाब के बठिंडा में 45.4 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री तथा हीटवेव/ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ आंधी 40-50 किलोमीटर व हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। Weather
आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। 21-23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री तथा हीटवेव/तीव्र हीटवेव,ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन आंधी चलेगी। आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। Weather
यह भी पढ़ें:– छछरौली के लल्हाडी कलां में 7 एकड़ में बनेगा आधुनिक खेल स्टेडियम