Heavy Rain: संगरूर व बरनाला में भारी बारिश ने मचाई ‘तबाही’

Barnala News
Barnala News: संगरूर व बरनाला में भारी बारिश ने मचाई ‘तबाही’

कारोबार, स्कूल-कॉलेज बंद, वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित

  • चारों तरफ भरा पानी ही पानी, लोग घरों में हुए कैद

संगरूर/बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: सोमवार सुबह से बरनाला और संगरूर जिलों में हुई मूसलधार जबरदस्त बारिश के कारण चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया और लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लगातार कई घंटे हुई बारिश के कारण जहां दुकानदारों ने कई घंटे अपनी दुकानें बंद रखीं, वहीं स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चे और व्यापारी घरों में कैद होकर रह गए। लोग कहते सुने गए कि इतनी भारी बारिश कई सालों बाद हुई है, जिससे चारों तरफ कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो गई। Barnala News

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश सोमवार को पूरे दिन भी जारी रही। मौसम विभाग के मुताबिक संगरूर में रिकॉर्ड तोड़ 216.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मूसलधार बारिश ने पूरे शहर को तालाब में बदल दिया। बारिश के कारण शहर की कई जगह गालियां और सड़कें धंस गईं, घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सरकारी दफ़्तर भी पानी में डूबने से न बच सके और कई दफ़्तरों में पानी भर जाने से दिक्कतें और बढ़ गईं। बारिश को देखते हुए कई स्कूलों में बच्चों को छुट्टी दे दी गई। Barnala News

उल्लेखनीय है कि सावन का महीना लगभग सूखा ही रहा, लेकिन भादों महीने के पहले हफ़्ते में ऐसी बारिश हुई कि कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए। बारिश इतनी हुई कि पूरा शहर जलमग्न हो गया। संगरूर शहर का शायद ही कोई इलाका हो जहाँ पानी न भरा हो। शहर के बाजार, गालियाँ, मोहल्ले पानी में डूबे नजर आए। बारिश के पानी में लोगों के दोपहिया वाहन बंद हो गए और लोग उन्हें घसीटते हुए दिखाई दिए। बारिश के पानी की निकासी न होने का मुख्य कारण सीवरेज मजदूरों की हड़ताल भी मानी जा रही है। पूरा सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा हुआ है, ऐसे में घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

6 से 20 घंटे तक बिजली प्रभावित | Barnala News

इलाके में बारिश लगातार होती रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में 6 से 20 घंटे तक बिजली गुल रही और लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। कुछ हिस्सों में रविवार दोपहर 3 बजे से ही बिजली काट दी गई थी और सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई।

बरनाला में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, कई जगहों पर भरा पानी

वहीं बरनाला की बात करें तो यहाँ भी बड़े पैमाने पर बारिश के कारण जलथल हो गया। शहर के मुख्य इलाकों सदर बाजार, हंडियाया बाजार, फरवाहा बाजार, सब्जी मंडी, कचहरी चौक, शक्ति नगर आदि में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। कई जगह सड़कों के धंसने की खबरें भी आईं। बारिश के कारण दुकानदारों ने पूरे दिन दुकानें बंद रखीं और स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चे घरों में ही कैद रहे।

इन जगहों पर भरा बारिश का पानी

जिन जगहों पर बारिश का पानी भर गया उनमें जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड कार्यालय, सिविल अस्पताल, एसडीएम निवास, एडीसी निवास, जिÞला परिषद, बिजली बोर्ड शिकायत केंद्र, सब्जी मंडी, कौला पार्क, कचहरी रोड, एक्सचेंज रोड, प्रेम बस्ती की सभी गालियाँ, गुरु नानक कॉलोनी, धूरी गेट, नाभा गेट, पटियाला गेट, सुनामी गेट, होमी भाभा अस्पताल के बाहर, जेपी कॉलोनी, सुंदर बस्ती की सभी गालियाँ, महल मुबारक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पूनिया टॉवर के पास, राम बस्ती, प्रताप नगर, माता रानी गली, सैनिक रेस्ट हाउस, क्लब रोड, अजीत नगर, गंगा राम बस्ती, राम नगर बस्ती समेत कई अन्य इलाके शामिल रहे।

प्रीत नगर में गिरी दीवार, वार्ड 22 में मीटर में लगी आग

बारिश के चलते संगरूर शहर के प्रीत नगर में रेलवे विभाग द्वारा बनाई गई दीवार गिर गई और उसके साथ खड़ी एक कार भी दब गई। वार्ड नंबर 22 में बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद अवतार तारा ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन मीटर से चिंगारियाँ निकलती रहीं। मीटर जलने से इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। Barnala News

तेज आँधी और बारिश से शैलर की दीवार गिरी

बरनाला में तेज आँधी-तूफान और लगातार हो रही बारिश से जहाँ इलाके में भारी नुकसान की घटनाएँ सामने आईं, वहीं दूसरी ओर एक शैलर की दीवार गिरने की खबर भी आई। इससे शैलर मालिकों को लगभग एक लाख रुपये का नुक्सान हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए रविंद्रा राइस मिल के मालिक रविन्द्र कुमार पुत्र शामलाल निवासी तपा ने बताया कि उनके शैलर की लगभग 100 फुट लंबी दीवार तेज आँधी, तूफान और बारिश के कारण गिर गई, जिससे उनका लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया।

वहीं बारिश के कारण तपा-ढिलवां रोड पर एक पेड़ गिरने से आवाजाही पूरी तरह से बंद रही और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह खड्ड में चली गई, लेकिन जानी नुकसान से बचाव हो गया।

यह भी पढ़ें:– ऑपरेशन सवेरा के तहत मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, स्मैक बरामद