Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश हवाई सेवाओं में बनी बाधा, एयरलाइनों की यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

Mumbai Rains
Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश हवाई सेवाओं में बनी बाधा, एयरलाइनों की यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

मुंबई। मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। इसी को देखते हुए कई विमानन कंपनियों ने यात्रियों को सचेत रहने की सलाह दी है।

इंडिगो एयरलाइंस की चेतावनी | Mumbai Rains

इंडिगो ने अपने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे आज, 15 जुलाई को अपनी उड़ान से पूर्व पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें, क्योंकि मौसम की स्थिति के कारण सड़क यातायात धीमा है और उड़ानों में भी देरी हो सकती है। एयरलाइन ने बताया है कि वह स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए है और प्रयासरत है कि उड़ानों का संचालन शीघ्र एवं सुरक्षित रूप से सामान्य हो सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रस्थान से पूर्व इंडिगो की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें।

स्पाइसजेट ने भी एक परामर्श जारी करते हुए कहा है कि मुंबई के मौसम की प्रतिकूलता (भारी वर्षा) के कारण उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में अस्थायी बाधाएँ उत्पन्न हो सकती हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें। अकासा एयर ने यात्रियों को सचेत किया है कि मुंबई, पुणे, कोलकाता और गोवा के कुछ भागों में अत्यधिक वर्षा और जलभराव के कारण हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे पर्याप्त समय लेकर यात्रा प्रारंभ करें।

मौसम विभाग का ‘ऑरेंज अलर्ट’ | Mumbai Rains

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई एवं ठाणे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए दी गई है। बीते कुछ घंटों से अंधेरी, विले पार्ले, सांताक्रूज़, खार, बांद्रा, कुर्ला, चेंबूर और घाटकोपर सहित अनेक क्षेत्रों में तेज वर्षा दर्ज की गई है, जो आगामी समय में भी जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आगामी 3 से 4 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और मध्यम वर्षा हो सकती है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सावधानी बरतें।

अलीबाग और मुंबई-पुणे क्षेत्र में पिछले कुछ घंटों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पुणे में दोपहर तक वर्षा की संभावना बनी हुई है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ उस स्थिति में जारी किया जाता है जब 24 घंटे की अवधि में वर्षा 115.6 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक हो सकती है। आईएमडी ने यह भी बताया कि आने वाले चार दिनों तक मुंबई महानगर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। Mumbai Rains

Delhi NCR weather update: दिल्ली-एनसीआर वालों को बारिश होने से मिली हिल स्टेशनों जैसी ताज़ा हवा