गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस का सख्त रुख सामने आया है। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के निर्देश पर मंगलवार को जिले भर में बिना हेलमेट दोपहिया चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं यातायात पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद ने किया और मौके पर पहुंचकर चेकिंग में हिस्सा भी लिया।अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन गेट, हापुड़ चुंगी, मोहन नगर चौराहा, लालकुआं, पुराना बस अड्डा, राज चौपला, मोदीनगर एवं लोनी तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान की मॉनिटरिंग अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानंद और सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) जिआउद्दीन अहमद द्वारा स्वयं की गई। सघन कार्रवाई के दौरान-1,468 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। 55 पुलिसकर्मियों को भी नियम तोड़ने पर नहीं बख्शा गया। हजारों वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूक किया गया यातायात पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया है और आगे भी यह सतत रूप से जारी रहेगा ।
अभियान के दौरान चालकों और पीछे बैठी सवारियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हेलमेट का प्रयोग केवल कानून पालन नहीं बल्कि आत्म-सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है। पुलिस ने दोहराया कि पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है और इसका पालन न करने पर भी चालान किया जाएगा।यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। कोई भी व्यक्ति पुलिस से बचने के लिए नहीं, अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी यातायात संबंधित जानकारी या शिकायत के लिए यातायात पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9643322904 पर संपर्क किया जा सकता है।