HBSE Date Sheet 2026 Released: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 फरवरी से 16 फरवरी प्रात: 09:30 बजे से सांय 02:30 बजे तक संचालित करवाई जानी हैं। Haryana Board News
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी। शेष विषयों के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं सम्बन्धित विद्यालयों में सम्बन्धित विषय के नियुक्त प्रवक्ताओं द्वारा ही करवाई जानी है, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं सम्बन्धित विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों द्वारा ही उनके विषय से सम्बन्धित प्रायोगिक परीक्षा करवाई जानी है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्तियाँ की जाएगीं। Haryana Board News















