Drug Smuggler Arrested: बाइक सवार दम्पती के कब्जे से हेरोइन बरामद

Uttar Pradesh News
Arrested

गोगामेड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई

हनुमानगढ़। गोगामेड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार दम्पती के कब्जे से छह ग्राम से अधिक हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार शाम को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त के दौरान टीम रोही रामगढ़ में पहुंची तो बाइक पर एक पुरुष व एक महिला आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक रूकवाकर तलाशी ली तो 6.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक सवार अनिल खान (29) पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी वार्ड 15, गांव रामगढ़ पीएस गोगामेड़ी व उसकी पत्नी शहनाज बानो (25) को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल बाइक जब्त की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच भादरा थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई को सौंपी। Hanumangarh News