हादसे में महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल | Kairana News
- हरिद्वार से कार में सवार होकर पानीपत वापिस लौट रहे थे एक ही परिवार के छह लोग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident News: नेशनल हाइवे-709एड़ी पर गांव मवी-हैदरपुर के सामने स्थित फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दादी व पोती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Kairana News
रविवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना इसराना के गांव बांध निवासी सिंघराम अपनी पत्नी पिंकी, माँ लक्ष्मी देवी(75), पुत्री वाणिका(03) तथा परिवार के ही रितेश व पुनीत के साथ में कार में सवार होकर हरिद्वार से अपने गांव वापिस लौट रहे थे। कार को सिंघराम ड्राइव कर रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही वह पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय मार्ग-709एड़ी पर गांव मवी-हैदरपुर के सामने स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार लोगो में चींख-पुकार मच गई। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। Kairana News
पुलिस ने राहगीरों की सहायता से हादसे में घायल हुए लोगो को एम्बुलेंस-108 के द्वारा उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल लक्ष्मी देवी व वाणिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल हुए पुनीत, रितेश व पिंकी को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में कार में सवार हरियाणा की एक बुजुर्ग महिला व उसकी तीन वर्षीय पौत्री की मौत हो गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– भारतीय सेना के पराक्रम को लेकर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा