India-UK Trade Deal: भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते की मुख्य बातें, जानिये

India-UK Trade Deal
India-UK Trade Deal: भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते की मुख्य बातें, जानिये

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। India-UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच हुए व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (भारत-ब्रिटेन सेटा) की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत जनवरी 2022 में शुरू हुई और 06 मई 2025 को पूरी हुई।
  • समझौते पर 24 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेजबान प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की उपस्थिति में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने हस्ताक्षर किए।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स भी उपस्थित थीं।
  • समझौते से सालाना द्विपक्षीय व्यापार में 34 अरब डॉलर तक की वृद्धि हो सकती है और मौजूदा व्यापार 56 अरब डॉलर वार्षिक से बढ़कर 2030 तक दो गुना हो सकता है।
  • भारत-ब्रिटेन सेटा में भविष्य निधि अंशदान में दोहरी कटौती से बचाव का समझौता (डीसीसी) – एक बड़ी सफलता है। यह भारतीय श्रमिकों और उनके नियोक्ताओं को ब्रिटेन में तीन वर्षों तक सामाजिक सुरक्षा अंशदान से छूट देता है।
  • एमएसएमई क्षेत्र के लिए बड़े अवसर तिरुपुर, बनारस, भागलपुर, कांचीपुरम, जयपुर परिधान एवं कपड़ा उद्योगों, कानपुर, आगरा और कोल्हापुर जैसी जगहों के चमड़ा उद्योगों के लिए नये अवसर।
  • ब्रिटेन को चमड़ा और फुटवेयर का निर्यात 90 करोड़ डॉलर तक जा सकता है।
  • ब्रिटेन के 5.4 अरब डॉलर के समुद्री खाद्य बाजार में झींगा जैसे समुद्री उत्पादों पर प्रशुल्क शून्य।
  • भारतीय किसानों के लिए ब्रिटेन का 73.5 अरब डॉलर का प्रीमियम बाजार खुला, कटहल, ज्वार-बाजार, जैविक जड़ी-बूटियों के निर्यात का बड़ा अवसर।
  • भारत के डेयरी, सेब और खाद्य तेल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की हिफाजत।
  • सीमा शुल्क प्रक्रिया आसान, सिंगल-विंडो मंजूरी।
  • भारतीय फर्मों के साथ माल, सेवा और सरकारी खरीद में समानता का व्यवहार।
  • ब्रिटेन सरकार को भी माल बेच सकेंगी भारत की छोटी इकाइयां।
  • ब्रिटेन में 23 अरब डॉलर के विभिन्न सामानों के बाजार में भारतीय निर्यात पर शुल्क शून्य, महिला दस्तकारों, उद्यमियों के लिए संभावना।
  • 75,000 भारतीय कामगारों को ब्रिटेन में तीन साल तक भविष्य निधि कटौती से मुक्ति।
  • ब्रिटेन के 36 सेवा क्षेत्रों में भारतीयों के लिए नौकरी ढूंढना हुआ आसान।
  • भारतीय पेशेवर 35 क्षेत्रों में ब्रिटेन में बिना कार्यालय खोले पहले दो साल तक कर सकते हैं काम।
  • भारत की जेनेरिक दवाओं पर ब्रिटेन में आयात शुल्क शून्य। एक्सरे, ईसीजी मशीन जैसे चिकित्सा उपकरण होंगे शुल्क मुक्त। | India-UK Trade Deal
  • भारत से रसायनों के निर्यात में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद।
  • भारत से ब्रिटेन को आभूषणों का निर्यात दो-तीन साल में दो गुना होकर 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।
  • भारत से ब्रिटेन के लिए इलेक्ट्रानिक उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा, स्मार्टफोन, आॅप्टिक फाइबर केबल और इन्वर्टर के कारोबार का विस्तार होगा।
  • 95 प्रतिशत कृषि उत्पादों पर ब्रिटेन में नहीं लगेगा आयात शुल्क।
  • तीन साल में कृषि निर्यात में 20 प्रतिशत से ज्यादा की हो सकती है वृद्धि।
  • भारत के 1,656 प्रकार के इंजीनियरिंग उत्पादों पर शून्य आयात शुल्क।
  • एफटीए में इंजीनियरिंग क्षेत्र का हिस्सा 17 प्रतिशत, विभिन्न इंजीनियरिंग उत्पादों पर शुल्क में 18 प्रतिशत तक कटौती से भारत को फायदा।
  • ब्रिटेन को इंजीनियरिंग निर्यात 2029-30 तक दो गुना होकर 7.5 अरब डॉलर तक जा सकता है।
  • इन्सटैंट कॉपी, चाय, मसालों और रबर को शुल्क मुक्त प्रवेश।
  • खिलौनों, खेल के सामानों पर भी शुल्क शून्य।

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways News: हरियाणा के यात्री जरा ध्यान दें ये दो दिन आमजन के लिए नहीं चलेगी रोडवेज की बसें!, जरूरी हो तभी करें यात्रा …