Drugs Smuggler Arrested: हिसार स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने किया स्कॉर्पियो सवार युवक गांजा सहित काबू

Rupnagar News
Sanketik Photo

Drugs Smuggler Arrested: हिसार। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने शास्त्री नगर हिसार से एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवार युवक को काबू कर गाड़ी से 20 किलोग्राम 412 ग्राम गांजा बरामद किया है। उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर शास्त्री नगर गली नंबर 5 से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे युवक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चारकुतुब हांसी हाल शास्त्री नगर निवासी नरेंद्र बताया। Hisar News

नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर गाड़ी के नीचे बनाई गई जगह से 9 पैकेट और 2 पॉलिथीन की थैली से कुल 20 किलोग्राम 412 ग्राम गांजा और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद गांजा, स्कॉर्पियो गाड़ी और 2 मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लेकर उक्त नरेंद्र कुमार के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी अपने रिश्तेदार के साथ मिल नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। अभियोग में आगामी गहन जांच जारी है। Hisar News

Hisar: बैंक क्लर्क की पत्नी चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी पर झूली