इंसानियत! जाखल की भाखड़ा नहर में डूबी गाय: पुलिसकर्मियों ने रस्सी और राहगीरों की मदद से निकाला बाहर

Jakhal
Jakhal इंसानियत! जाखल की भाखड़ा नहर में डूबी गाय: पुलिसकर्मियों ने रस्सी और राहगीरों की मदद से निकाला बाहर

जाखल (तरसेम सिंह) जाखल में हरियाणा पुलिस जवान बेजुबान के लिए देवदूत साबित हुए हैं। मामला भाखड़ा नहर का है, जहां एक गाय अचानक से भाखड़ा नहर में गिर गई, लेकिन बाहर नहीं निकली पाई। इसी बीच म्योद चौकी की राइडर टीम मंगलवार प्रातः समय गश्त पर थी, जब उन्होंने देखा कि एक गाय नहर में गिरकर तेज बहाव में बह रही है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कर्मचारियों एसपीओ निरंजन सिंह और गुरदीप सिंह ने बिना समय गंवाए तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए रस्सी का प्रबंध किया और एसपीओ निरंजन सिंह ने साहस दिखाते हुए रस्सी की सहायता से नहर में उतरकर बहती हुई गाय को पकड़ लिया। इस मानवीय कार्य को देखकर आसपास के राहगीर भी सहायता के लिए आगे आए और टीमवर्क के माध्यम से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस कर्मचारियों का यह कार्य न सिर्फ कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है बल्कि जन सेवा और पशु कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस न केवल अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है, बल्कि आमजन की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर मानवीय कार्यों में भी तत्परता दिखा रहे हैं।